*विजयनगर नाबालिक ब्लैकमेल कांड के आरोपियों को कठोर सजा हो – शिक्षक संघ राष्ट्रीय*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाहपुरा द्वारा जिला जिला महिला मंत्री चंदा सुवालका की नेतृत्व में विजयनगर नाबालिक ब्लैकमेल कांड के आरोपियों को कठोर सजा दिलाने हेतु ज्ञापन दिया गया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के विजयनगर में अपराधियों द्वारा नाबालिक छात्राओं का सामूहिक यौन शोषण की घटना पर रोष व्यक्त करता है तथा फ़ास्ट ट्रेक न्यायालय में कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर सभी आरोपियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग करता है।यह घटना अजमेर ब्लैकमेल कांड की दुखद स्मृतियों को ताजा करने वाली है। नाबालिक बालिकाओ का जीवन बर्बाद करने के ऐसे प्रयासों की पुनरावृत्ति न हो, इसलिये प्रसासन के साथ समाज व परिवारों को भी सजग रहना होगा। इस अवसर पर जिला महिला उपाध्यक्ष रामेश्वरी बगड़िया, जिला महिला सचिव प्रिया सोनी, उपशाखा शाहपुरा महिला मंत्री शांति धाबाई,उपशाखा कोटड़ी महिला मंत्री सावित्री नामा, कुसुम सनी, चेतना छिपा, सीता जीनगर, नयन बाला सोमानी, प्रीति चौहान,सुधा पारीक, दुर्गा बैरवा, मैना खंडेलवाल, भावना पंचोली, कीर्ति शर्मा, सुमित्रा, सोनी,अम्बिका धाबाई, प्रियंका गुर्जर, लीला शर्मा,मीनाक्षी, संध्या सहित कई शिक्षिकायँ उपस्थित रहे।