*पूर्व छात्रो ने एकल विद्यालय हेतु सहयोग राशि भेंट की कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गाँधीपुरी शाहपुरा में आज विद्यालय के पूर्व छात्र घनश्याम सिंह राणावत द्वारा विद्या भारती द्वारा संचालित पिछडे जनजाति क्षेत्रो में शिक्षा के लिए चलाये जा रहे अभियान के लिए एकल विद्यालय गोद लेने हेतु 25000 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की ओर गोल्डी पाराशर एवं अजय भैया द्वारा विद्या भारती द्वारा संचालित पिछडे जनजाति क्षेत्रो में शिक्षा के लिए चलाये जा रहे एकल विद्यालय के लिए सहयोग राशि की घोषणा कि। दोनों ने एक एक विद्यालय गोद ले कर 25000 रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से 50000रूपये का समर्पण
साथ ही वंदना सभा में सभी छात्र/छात्राओं को अपने विद्यालय समय के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा की हमे अपने गुरुजनो और विद्यालय को कभी नहीं भूलना चाहिए अपने जीवन के अंत समय तक गुरु के प्रति स्मरण रहना चाहिए क्योंकि हमे अपने लक्ष्य प्राप्ति में गुरु का महत्वपूर्ण योगदान होता है गुरु की कृपा से ही हमें जीवन की सच्ची शिक्षा मिलती है और जब भी विद्यालय द्वारा हमे याद किया जाये तब हमे सेवा हेतु तैयार रहना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने पूर्व छात्र घनश्याम सिंह राणावत का आभार प्रकट किया गया।