
*सांसद दामोदर अग्रवाल की अनुशंसा पर BSNL टेलीफोन सलाहकार समिति में नए सदस्यों की नियुक्ति*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा – भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के टेलीफोन सलाहकार समिति (TAC) में सांसद श्री दामोदर अग्रवाल की अनुशंसा पर नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। बीएसएनएल कॉर्पोरेट कार्यालय से प्राप्त आधिकारिक पत्र के अनुसार, राजस्थान टेलीकॉम सर्कल, के लिए समिति के नए सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि
1. श्री देवेंद्र डाणी
2. श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह
3. श्री मुकेश सोनी
4. श्री श्रवण सोनी
5. श्री पंकज जैन
6. श्री प्रवीण कुमार सेन
7. श्री नंदकिशोर बैरवा
को टेलीफोन सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।।
टेलीफोन सलाहकार समिति (TAC) का गठन बीएसएनएल द्वारा किया जाता है, जिसका उद्देश्य दूरसंचार सेवाओं को अधिक प्रभावी एवं उपभोक्ता केंद्रित बनाना है। यह समिति उपभोक्ताओं और बीएसएनएल प्रबंधन के बीच एक सहयोगी कड़ी का कार्य करती है।
TAC सदस्य के प्रमुख कार्य:
1. सेवा सुधार में योगदान: बीएसएनएल की विभिन्न सेवाओं जैसे ब्रॉडबैंड, फाइबर-टू-द-होम (FTTH), IFTV मोबाइल नेटवर्क और लैंडलाइन सेवाओं में सुधार हेतु सुझाव देना।
2. उपभोक्ता समस्याओं का समाधान: बीएसएनएल उपभोक्ताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों को समझना और उनके त्वरित समाधान के लिए उचित विभागों तक पहुंचाना।
3. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संतुलन: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से दूरसंचार सेवाओं का विस्तार सुनिश्चित करने के लिए सरकार और बीएसएनएल अधिकारियों को उचित सलाह देना।
सांसद श्री दामोदर अग्रवाल ने TAC में इन नए सदस्यों की नियुक्ति की अनुशंसा यह सुनिश्चित करने के लिए की है कि BSNL की सेवाओं को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और उपभोक्ता हितैषी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह समिति बीएसएनएल उपभोक्ताओं की समस्याओं को समझने और समाधान की दिशा में कार्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस समिति के गठन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि TAC के नए सदस्य उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को समझने और बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायक होंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समिति के माध्यम से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा।
सांसद श्री दामोदर अग्रवाल द्वारा की गई यह पहल दूरसंचार क्षेत्र में एक बड़ा सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।