
*सिधेश्वर शिव हनुमान मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा-:मोहन बाड़ी फुलिया गेट स्थित सिधेश्वर शिव हनुमान मंदिर में एक दिन पूर्व कलश यात्रा का कार्यक्रम रखा गया जो मोहन बाड़ी से फुलिया गेट , बद्री का चौक , बालाजी की छतरी , सिंचाई विभाग , कलिंजरी गेट डीजे के साथ भगवान के भजनों व गाजे-बाजे के साथ महिलाओं-पुरूषों एवं बच्चो-बच्चियों सहित मोहन बाड़ी सिधेश्वर शिव हनुमान मन्दिर पहुची जहा मुस्लिम महिलाओं द्वारा शिव-पार्वती व कलश यतत्रा पर स्वागत किया गया फिर उसके बाद दोपहर को हवन हुआ और रात्रि में जागरण का प्रोग्राम रखा गया आज सुबह जलाभिषेक व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया तथा साय 5 बजे प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें श्री सिधेश्वर शिव हनुमान मंदिर सेवा समिति मोहन बाड़ी के अध्यक्ष विकास लौहार , कोषाध्यक्ष राकेश लौहार , सचिव सत्येन्द्र भण्डारी , शिव प्रकाश महाराज , श्याम सुंदर चौहान , जगदीश जाट , दशरथ वैष्णव , महावीर जाट , विकास लौहार , सुनील माहेश्वरी , नन्द किशोर नायक , शंकर साहू , सोनू जाट , मुकेश लौहार , सुरेन्द्र वैष्णव , मोहित गुर्जर , जय सिंह दरोगा , अमन दाधीच , निखिल नायक , पंडित लक्की व राजेन्द्र खटीक , नारायण तेली आदि उपस्थित रहे।