गांधी विद्यालय मे 64 स्काउट की एकदिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय खेल मैदान पर 64 स्काउट दल की एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया । स्काउट कार्यशाला में मुख्य अतिथि जी. एल यादव व अध्यक्षता रामकुमार चौधरी बीएसएल शोरूम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 64 स्काउट कार्यशाला में उपस्थित हुए। वरिष्ठ स्काउट मास्टर लाल साहब सिंह ने बताया कि प्रत्येक आयोजन में सेवा कार्य करने वाले 30 सर्वश्रेष्ठ स्काउट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्काउट सह-प्रभारी सुनील धाकड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाता है ,जिसमें स्काउट प्रार्थना, स्काउट शपथ, स्काउट गान,ध्वजारोहण,ध्वज बांधना एवं ध्वज अवतरण का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय में गत वर्ष 15 स्काउट ने राज्यपाल प्रशिक्षण भीलवाड़ा में प्राप्त किया।इस वर्ष 12 स्काउट्स ने तृतीय सोपान प्रशिक्षण प्राप्त किया। इससे विद्यालय में नए स्काउट का मनोबल बढ़ता है
इस दौरान विद्यालय के स्टाफ साथी राकेश शर्मा,सुनील धाकड़,मुकेश सेन, सूर्या प्रकाश गर्ग, श्री कांत दाधीच, कुंदन मल बच्चवानी,विधि मेठानी, सरिता व्यास, सरोज शर्मा आदि उपस्थित थे।
गांधी विद्यालय मे 64 स्काउट की एकदिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment