आगूंचा हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत एपिरोक कंपनी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती आगूंचा हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत एपिरोक कंपनी द्वारा सेवा दान प्रोग्राम के अंतर्गत भारत विकास परिषद और आगूचा खान मजदूर संघ के सानिध्य में मजदूर संघ कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन राम स्नेही ब्लड बैंक के माध्यम से कराया गया, जिसमें 81 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।शिविर का उद्घाटन डी एन श्याम प्रसाद इंजीनियरिंग हेड,रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कमांडेंट एन निशांत ए ओ हेड हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड , अरविंद पाराशर ऑपरेशन मैनेजर , हर्ष सोनी साइड मैनेजर एपिरोक , शिव नाथ सिंह उपाध्यक्ष मजदूर संघ , परिषद प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल और अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ने किया । आगुचा खान मजदूर संघ के आरसी मीणा, कमलेश जोशी एपिरोक से नंद किशोर शर्मा वर्कशॉप मैनेजर,अनूप हलदार एच आर हेड, एपिरोक परिवार के सदस्य,परिषद के रतन लाल लखारा, रक्तदान प्रभारी निर्मल बंसल,संपत व्यास सेवा हेतु उपस्थित रहे ।आगुचा के राज कुमार सोमानी ने 34 वीं बार रक्तदान किया। एक मातृशक्ति सहित कुल 81यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
आगूंचा हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत एपिरोक कंपनी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

Leave a comment
Leave a comment