खारीतट संदेश के सम्पादक की माता श्री का मरणोपरांत हुआ नेत्रदान ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
बिजयनगर दिनेश ढ़ाबरिया (सूर्या प्रेस) की माताजी श्रीमती सोहनीदेवी ढ़ाबरिया धर्मपत्नी स्व. श्री ओमप्रकाश जी ढ़ाबरिया के मरणोपरांत जैन सोश्यल ग्रुप के नेत्रदान प्रभारी अजय पोखरना की प्रेरणा से परिजनों की सहमति से नेत्रदान का पुनीत कार्य किया गया। इस अवसर पर चन्द्रभान, दिनेश, अंशुल, हेमन ढ़ाबरिया परिवार बिजयनगर व जेएसजी के सुभाष लोढ़ा, अरविन्द लोढ़ा, विकास चोरड़िया, महावीर पामेचा, राजेश बाफना, संजय श्री श्रीमाल, अजय सांड , पर्वत बोहरा, संजय बज, मोहित गोखरू, अशोक नाबेड़ा, रामस्वरूप मेवाडा, कैलाश सोनी, अनिल विजय कुमट, टीकम हेमनानी, ज्ञानचन्द भण्डारी, नवीन जैन इत्यादि मौजूद रहे। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की टीम द्वारा डॉ भरत शर्मा के नेतृत्व में नेत्र उत्सर्जित किए गए । दोनों कॉर्निया सुरक्षित दान में लिए गए।
खारीतट संदेश के सम्पादक की माता श्री का मरणोपरांत हुआ नेत्रदान ।

Leave a comment
Leave a comment