
*झालरा महादेव मंदिर बनेड़ा में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अन्तर्गत भजन संध्या में भोले के भजनों पर खुब झुमे श्रद्धालु*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
कस्बे में स्थित झालरा महादेव मंदिर प्रांगण में श्री झालरा महादेव व्यायाम
शाला एवं मंदिर विकासट्रस्ट, बनेड़ा के तत्वाधान में मंदिर के 1009 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय से शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 24 फरवरी सोमवार से हुआ।इस महोत्सव के अन्तर्गत विशाल आरती ,विशाल भजन संध्या
का आयोजन हुआ वहीं छप्पन भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।बुधवार रात्रि को 9 बजे से विशाल भजन संध्या हुई ।जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका हेमलता वैष्णव ,भोले भजन स्पेशलिस्ट भजन गायक ओम धर्मावत एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी लाल सोनी, सरपंच सम्पत माली, उपसरपंच देबी लाल माली आदि अतिथियों के रुप में उपस्थित रहे ।देर रात शुरू हुई भजन संध्या हुई प्रभात तक चली भजन संध्या मे सैकेडो की संख्या में युवक युवतियां महिलाओं एवं पुरुषों ने बड़े चाव से भजनों का आनंद लिया। मेला कमेटी की ओर से तीन दिवसीय
महाशिवरात्रि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामवासियों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।