शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा हुरडा ने बिजयनगर ब्लैक मेल कांड के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर में स्कूली बच्चियों के साथ समुदाय विशेष के लोगों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक शारीरिक, मानसिक शोषण के विरोध में शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा हुरडा ने उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में स्कूल की बलिकाओ के साथ, समुदाय विशेष के लोगो द्वारा षडयंत्र पूर्वक शरीरिक व मानसिक शोषण करने के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ ने जोरदार विरोध दर्ज कराया हैं।और दोषियों को फ़ासी देने की मांग की हैं। शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा हुरडा के आव्हान पर क्षेत्र के शिक्षक भाई बहिने स्कूल से छुट्टी होते ही सीधे हेमू कैलानी चौराहा गुलाबपुरा पर एकत्रित हुए। वहाँ से जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए संघ के उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल भील के नेतृत्व और संगठन के जिलासभाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह राठौड़ सानिध्य में उपखंड कार्यालय पहुंचे व भारत माता की जय! वंदे मातरम्! अनाचारीयो को फ़ासी दो, फ़ासी दो, जैसे नारों से उपखंड कार्यालय क्षेत्र गूंज उठा। उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल भील ने मांग की हैं कि बिजयनगर कांड के लोगों को सरकार द्वारा ऐसी कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, ताकि फिर कभी ऐसी गन्दी हरकत नहीं करें। इस दौरान महिला प्रतिनिधि सुमन शर्मा, महिला मंत्री मंजु लता शर्मा , उपशाखा मंत्री नागेश्वर दाधीच ने ज्ञापन पर अपने विचार व्यक्त किये एंवा सुमन शर्मा ने ज्ञापन पढ़ा। जोशीले नारों के साथ उप खण्ड अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपा।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा हुरडा ने बिजयनगर ब्लैक मेल कांड के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

Leave a comment
Leave a comment