वयस्क बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
भारत सरकार द्वारा 2025 तक भारत से टी.बी. उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया उसके तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पर वयस्क व्यक्तियों को बीसीजी का टीका लगाने का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संपत माली सरपंच ग्राम पंचायत बनेड़ा एवं उप सरपंच देवीलाल माली द्वारा फीता काटकर एवं स्वयं के बीसीजी का टीका लगवा कर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बनवारी लाल यादव चिकित्सा, अधिकारी अजय कुमार ज्वाला, नर्सिंग अधीक्षक तेजपाल जीनगर एवं वरिष्ठ तकनीकी सहायक ईश्वर सिंह तंवर, लाड प्रजापत, रिंकू मीणा, लक्ष्मण सिंह, आरिफ पठान आदि स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे। ईश्वर सिंह तंवर ने टीबी रोग एवं टीकाकरण पर उद्बोधन दिया ।