बनेड़ा को मिली 132 केवी ग्रिड की सौगात, औद्योगिक विकास के साथ ही किसानों को भी मिलेगा फायदा
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
संशोधित बजट में बनेड़ा को 132 केवी ग्रिड की बड़ी सौगात मिली है । दूरभाष पर विधायक डॉ लालाराम बैरवा और पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया ने यह जानकारी दी । वहीं 132 केवी ग्रिड की स्थापना से औद्योगिक विकास के साथ ही किसानों को भी फायदा मिलेगा ।
बिजली ट्रिपिंग की समस्या दूर होगी जिससे किसानों को अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी साथ ही बड़ी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना भी होगी जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ ही रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे । 132 केवी ग्रिड से वोल्टेज उतार चढ़ाव की समस्या दूर होगी । विद्युत छीजत में कमी आएगी, वोल्टेज में सुधार एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी ।
इनका कहना- काफी समय से हमारे क्षेत्र में 132 केवी ग्रिड की आवश्यकता महसूस की जारी थी और हमने कई बार यह मांग भी उठाई थी जिसे हमारे माननीय विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने गंभीरता से लिया और बनेड़ा क्षेत्र को 132 केवी ग्रिड की सौगात दिलाई जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बल मिलेगा और रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे और कृषि क्षेत्र में भी अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी । (गोपाल चरण सिसोदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष बनेड़ा)
बनेड़ा क्षेत्र की देवतुल्य जनता की इस मांग को राज्य सरकार के समक्ष उठाई और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा भी राजस्थान के हर एक क्षेत्र में विकास की सौगात छोड़ने में पीछे नहीं है इसी कड़ी में बनेड़ा क्षेत्र को भी 132 केवी ग्रिड की सौगात दी गई जिससे औद्योगिक विकास के साथ ही हर एक वर्ग को फायदा मिलेगा । ( डॉ लालाराम बैरवा, विधायक शाहपुरा-बनेड़ा)
