जिले हटाने के विरोध में मनाया काला दिवस।शाहपुरा बंद रहा, जनाक्रोश रैली निकाली।
वकीलों के साथ आमजन ने दी सामूहिक गिरफ्तारियां।
चरणबद्ध तरीके से विरोध आंदोलन जारी रहेगा।
शाहपुरा,28 फरवरी। शाहपुरा जिला हटाने को लेकर दो माह बीत जाने के विरोध में जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार का दिन काला दिवस के रूप में मनाते हुए नागरिकों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे: संघर्ष समिति के आह्वान पर शाहपुरा के सभी बाजार सुबह से ही बंद रहे। व्यापारियों और नागरिकों ने जिला बहाली की मांग को लेकर सरकार के प्रति असंतोष जाहिर किया। बंद के दौरान चाय की थडिया, सब्जी मंडी तथा गलियों में भी बंद रखकर लोगों ने बंद को समर्थन दिया।
जनाक्रोश रैली निकाली: सुबह 11 बजे महलों के चौक से अधिवक्ता संघ और जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में कई समाजो, जाती, वर्ग, संगठनों के सैकड़ों लोग हाथों पर काली पट्टी बांध कर जनाक्रोश रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और काले झंडे लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस आंदोलन में वरिष्ठ नागरिक, बुजुर्ग पेंशनर्स भी शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
मुख्य मार्गों पर विरोध प्रदर्शन: रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई उपखंड कार्यालय तक पहुंची। रास्ते में नागरिकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की मांग उठाई।
धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी: उपखंड कार्यालय के बाहर सैकड़ों नागरिकों ने धरना प्रदर्शन किया। जेल भरो आंदोलन के तहत अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा, रामप्रसाद जाट, नमन ओझा, अंकित शर्मा,किसान संघ नेता सूर्यप्रकाश ओझा, अशोक भारद्वाज, अविनाश शर्मा, संदीप जीनगर, उस्मान छीपा सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारियों ने गिरफ्तारी दी।
आंदोलनकारियों को शहर से बाहर छोड़ा: पुलिस को गिरफ्तारी देने के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों को तीन बसों में भरके शहर से बाहर भीलवाड़ा रोड पर छोड़ दिया। हालांकि, इससे प्रदर्शनकारियों का जोश कम नहीं हुआ और संघर्ष समिति अध्यक्ष राजौरा ने कहा कि आगे भी चरणबद्ध तरीके से विरोध आंदोलन जारी रहेगा।
शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि जिले के सात थानाधिकारियों के साथ अन्य पुलिस बल को शहर में तैनात रखा गया। सुरक्षा के लिहाज से लाइन से आए वाटरकेनन व वज्र वाहन को भी अलर्ट रखा गया। थानाधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया एक सो से अधिक प्रदर्शनकारियो ने अपनी गिरफ्तारी दी।