फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर युवक ने जीवन लीला समाप्त की पुलिस ने मामला दर्ज किया
शाहपुरा शाहपुरा मुख्यालय पर बजाज फाइनेंस कंपनी एवं रिकवरी एजेंट द्वारा प्रताड़ित करने के पश्चात युवक ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली चचेरे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया जानकारी के अनुसार शक्ति सिंह यादव तहनाल गेट हवेली का चौक वार्ड न 04 शाहपुरा ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया जिसमें बताया कि गजराज सिंह राणावत, रिकवरी ऐजेन्ट बजाज फाइनेन्स कम्पनी शाहपुरा शाखा प्रबन्धक, बजाज फाइनेन्स शाहपुरा ।शाखा प्रबन्धक बन्धन, बैंक शाहपुरा शाखा प्रबन्धक, आई० फाइनेन्स शाहपुरा द्वारा मेरे चचेरे भाई राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री नाथू सिंह यादव जाति यादव उम्र वयस्क निवासी तहनाल गेट शाहपुरा ने विपक्षी कम्पनी से ऋण ले रखा था जिसकी कम्पनी के रिकवरी अधिकारी गजराज सिंह राणावत पिछले काफी दिनों से उसे डरा-्धमका रहे थे व जबरन नाजायज रूप से ऋण राशि की किश्त मनमाना ब्याज और अवैध पेनल्टी बकाया निकाल कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे थे।गाली-गलौच कर मार-पीट करते ओर कहते की रूपये नहीं दोगे तो जान से मार देंगें।तेरे पास रूपये नहीं है तो कही जाकर डुब कर मर जा आईन्दा मुझे शक्ल मत दिखाना आदि के आरोप लगाये और प्रताड़ना के शिकार हुए मेरे चचेरे भाई राजेंद्र सिंह ने आत्महत्या कर ली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु धारा 194 बीएनएसएस मैं मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है