हुरडा विद्यालय में 21 वीं सदी की शिक्षा व सूचना कौशल के तहत कार्यक्रम आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21वीं सदी की शिक्षा व सूचना कौशल के अंतर्गत वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा द्वारा की गई व शुभारंभ प्रभारी सरिता बैरवा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर किया गया जिसमें वर्ष भर आयोजित की गई गतिविधियों से विद्यार्थियों ने क्या-क्याअधिगम किया उसका ब्यौरा था। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने विद्यार्थियों को नशीली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी! वरिष्ठ व्याख्याता विजय सिंह सोलेत ने नशीले पदार्थ से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया ! 21वीं सदी के भारत शीर्षक परछ विद्यार्थी रामू तेली ने कविता सुनाई ।विभिन्न कार्टून चरित्र की विद्यार्थी हेमंत द्वारा मिमिक्री की गई ।प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा जंगल थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई । विद्यार्थियों ने रैंप वॉक कर के विचित्र वेशभूषा का प्रदर्शन किया ।व्यसन मुक्ति थीम पर नाटक का मंचन किया गया। प्रधानाध्यापक नंदकिशोर शर्मा, सत्येंद्र गर्ग, आशा जोरवाल,सरिता बैरवा वीरेंद्र टेलर, महबूब मंसूरी ,निर्मला अरोड़ा समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।टीना रेगर ,आदित्य , मोहम्मद अरमान नैतिक प्रजापत, रामपाल माली, कुलदीप ,रुद्राक्ष ,शिव कुमार रौनक खटीक ,देवराज माली दशरथ खटीक, राहुल प्रजापत शिवराज माली ,युवराज खटीक दिलखुश ,रामू तेली ,सुनील माली रामदेव भांबी सहित अन्य विद्यार्थियों को पीएमश्री हुरडा मोनोग्राम के छपे हुए स्कूल बैग वितरित किए गए ।
हुरडा विद्यालय में 21 वीं सदी की शिक्षा व सूचना कौशल के तहत कार्यक्रम आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment