सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज के साथ हुआ होली स्नेह मिलन समारोह
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया ।
पुराने बस स्टैंड पर स्थित मोगरिया जी की धर्मशाला में धुलंडी पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ हुई जिसमें बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने बड़े उत्साह और उमंग से भाग लिया । सभी ने एक दूसरे को होली की रंग बिरंगी बधाइयां दी। फूलों से हर्षोल्लास के साथ होली खेली गई । इस दौरान अल्पाहार का भी आयोजन किया गया । डीजे की धुन और होली के गीतों, भजनों पर हर कोई अपने को थिरकने से रोक नहीं पाया। अनिल कुमार टेलर, तेज प्रकाश गगरानी और मयंक नुवाल की आकर्षक शेरो-शायरी और ग़ज़लों द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लग गए । इस रोमांचक कार्यक्रम में बच्चे भी झूम उठे । संयोग से न्यूज रिपोर्टर कमलेश कुमार भण्डारी का जन्म दिवस भी इसी मौके पर मिलने से उपस्थित प्रबुद्ध जन, मातृशक्ति और मित्रों द्वारा केक कटवाकर जन्मदिन का सरप्राइज सेलिब्रेशन कार्यक्रम भी रखा गया । स्नेह मिलन कार्यक्रम दोपहर से शुरू हुआ जो सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।