*शाहपुरा में पुराने रानी महल के एक कोने में बनाई जारही पानी की टंकी के निर्माण के समर्थन में सेकेंडों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा में पुराने रानी महल के एक कोने में बनाई जारही पानी की टंकी के निर्माण के समर्थन में शनिवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि लंबी मांग के बाद यहां टंकी का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जो जनहित में नहीं है, हमारी मांग है कि टंकी का निर्माण जल्द से जल्द हो।दोपहर को टंकी के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इनमें नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, वार्ड पार्षद डॉ. इसाक मोहम्मद कायमखानी, स्वराज सिंह शेखावत और अशोक छिपा शामिल थे। स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने निर्माणाधीन टंकी के सामने नारेबाजी की।सभापति रघुनंदन सोनी ने कहा कि कुछ लोग बिना किसी आधार के टंकी का निर्माण रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह टंकी शाहपुरा की 40 प्रतिशत आबादी को पेयजल उपलब्ध कराएगी। सोनी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।वार्ड पार्षद स्वराज सिंह ने ठेकेदार को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर टंकी का निर्माण रोका गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व पार्षद सत्यनारायण तोलंबीया, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश व्यास, महावीर कुमार खाती, युवराज सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे।