*एक साथ 10-11-12-13-14 अप्रेल की रहेगी छुट्टी, स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद*
*राजस्थान में अप्रेल महीने में सरकारी कर्मचारियों के मजे होने वाले है। इस माह में लगातार पांच दिनों तक छुट्टी रहने की वजह से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। अगर आप अप्रेल में घूमने का प्लान बना रहे है तो इन छुट्टियों का ध्यान रख सकते हैं। समय रहते अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो*
*लगातार 5 दिन रहेगा अवकाश*
*इस बार लगातार पांच दिन की छुट्टी रहने वाली है। 10 अप्रेल (गुरुवार) को महावीर जयंती, 11 अप्रेल (शुक्रवार) को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रेल (शनिवार) और 13 अप्रेल (रविवार) और 14 अप्रेल (सोमवार) को अम्बेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों का सीधा असर पर्यटन, बाजार पर देखने को मिलेगा*।