हर घर में श्रीमद् भागवत् गीता, शिक्षण केन्द्र से पाठक उत्साह से जुड़ रहे हैं।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हर घर में श्रीमदभगवतगीता” के उद्देश्य के साथ गीता शिक्षण केंद्र गुलाबपुरा नगर में विगत 28 जुलाई 2023 से संचालित किया जा रहा है , इसमें प्रति सप्ताह 07 श्लोको का मूल संस्कृत में शुद्ध उच्चारण, वाचन भावार्थ व शब्दार्थ डॉ परमानंद शर्मा( प्रधानाचार्य देवरिया) के द्वारा करवाया जाता है।
गीता शिक्षण केंद्र द्वारा प्रत्येक सोमवार को पाठकों के घरों पर गीता अध्ययन आयोजित किया जाता है ।बहुत ही न्यून व्यय में यह शिक्षण निरंतर पाठको द्वारा अति उत्साह के साथ संपन्न करवाया जा रहा है ।अध्याय 1 से शुरू होकर वर्तमान में यह शिक्षण केंद्र श्रीमद् भागवत गीता के 17 अध्याय की समाप्ति की ओर अग्रसर है ।
साप्ताहिक शिक्षण के अलावा गीता शिक्षण केंद्र के द्वारा गीता जयंती पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा गीता शिक्षण केंद्र का वर्षिकोत्सव गत जून 2024 में अति हर्षोल्लास के साथ सभी नगर वासियों के द्वारा मनाया गया। गीता शिक्षण केंद्र के संयोजक गिरिराज वैष्णव( सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ) सहसंयोजक महावीर प्रसाद टेलर ( सेवानिवृत्ति पुलिस अधिकारी) तथा कोषाध्यक्ष पद पर बजरंग लाल शर्मा दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ।
18वें अध्याय के पूर्ण होने के पश्चात शिक्षण केंद्र के द्वारा समापन कार्यक्रम अति हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। सोमवार को गीता शिक्षण प्रहलाद लोहार, बुद्धि प्रकाश लोहार के निवास स्थान , कुबेर कॉलोनी में किया गया एवं
आगामी पाठ चुनाव 14 अप्रैल को सायं 7:30 बजे लाडू सिंह राठौड़ के निवास स्थान टेलीफोन एक्सचेंज के पास पर रहेगा ।
हर घर में श्रीमद् भागवत् गीता, शिक्षण केन्द्र से पाठक उत्साह से जुड़ रहे हैं।

Leave a comment
Leave a comment