श्री शुभम सेवा संस्थान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू। शिविर स्वर्गीय श्री रामपाल, स्वर्गीय श्रीमती लहर देवी श्री श्री माल की पुण्य स्मृति में निशुल्क चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति के अध्यक्ष घेवरचंद श्री श्री माल एवं श्रीमती श्रीमाल ने धन्वंतरी भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में बताया तथा मन को स्वस्थ रखने के लिये योग करने की प्रेरणा दी, मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि 35 मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इलाज प्रारंभ किया है, डॉक्टर पार्थिव जोशी, अर्चना जोशी के निर्देशन में इलाज शुरू हुआ। घेवर चंद श्री श्री माल ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया एवं लुधियाना पंजाब से इलाज करवाने पहुंचे जगदीप सिंघ ने बताया कि मेरे कमर दर्द तथा लीवर और किडनी तथा हार्ट की बीमारी है , इन्हें ठीक करने के लिए मैंने इस पद्धति को अपनाया और इस अस्पताल से मैं अपना इलाज करवा रहा हूं और मुझे काफी इस से राहत मिली। अजमेर से आई निर्मला तथा अवशिका ने भी अपने उपचार के बारे में बताया कि मैं काफी बीमारियों से ग्रसित थी यहां 15 दिन से इलाज करवाने पर मुझे बहुत अच्छा लगा तथा इलाज कराने आए इबादत हेमनानी ने भी कहा कि मैं यहां से उपचार ले रहे हूँ अभी मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। इस दौरान शिविर में गोपाल जागेटिया, प्रेम शंकर शर्मा, इंद्र चंद ट्रेलर, सुरेंद्र मिश्रा, हनुमान सोमानी, स्नेह लता डाबरिया, रुचि नवाल, नवनीत कास्ट, धनराज महेश्वरी , सुगन जेसवानी, टी.,सी. जैन, जयदेव देवपुरा, शांति अजमेरा सहित मौजूद थे। गोपाल जागेटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । अगला कैंप 21 अप्रैल 2025 को मदनलाल लोढ़ा की ओर से आयोजित होगा
श्री शुभम सेवा संस्थान में चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू।

Leave a comment
Leave a comment