गंगापुर के भरक में 77 यूनिट हुआ रक्तदान। गंगापुर – (दिनेश लक्षकार ) मां शाकंभरी रक्तदाता समूह भरक के तत्वाधान में शनिवार को भरक ग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा की रक्तदान टीम के सहयोग से दो महिलाओं सहित 77 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं को शाकंभरी माता की तस्वीर, प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा दिए गए। इस दौरान उपसरपंच गणपत सिंह चुंडावत, प्रदेश अध्यक्ष नंद लाल खारोल, शंकरलाल खारोल, महेंद्र खारोल, सुरेश खारोल,अंबालाल खारोल, भेरु लाल खारोल, हीरालाल खारोल आदि मौजूद थे।