विशाल जनाक्रोश महासभा 9 को घोड़ास, (मान्डल) में
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शिरकत करेंगे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 जनवरी प्रदेश व्यापी जन आक्रोश यात्रा के समापन के तहत विधानसभा वार जिले भर में विशाल जनसभाओं के आयोजन के तहत मांडल विधानसभा के घोड़ास में 9 जनवरी सोमवार को , श्री राम मंदिर दोपहर 12:30 बजे विशाल आम सभा का आयोजन होगा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महासभा को नेता प्रतिपक्ष विधानसभा एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेगे भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर उपस्थित रहेंगे
जनाक्रोश यात्रा जिला संयोजक बाबूलाल टाक,मांडल विधानसभा जनाक्रोश संयोजक सुखलाल गुर्जर, सह संयोजक संजय तिवारी व महासभा संयोजक मणिराज सिंह लुहारिया, सहसंयोजक भैरूलाल गाडरी आदि ने तैयारियां पूरी कर दी है सभा में मिस्ड कॉल महा अभियान का शुभारंभ किया जाएगा सभा को लेकर घोड़ास श्री राम मंदिर पर विशाल पांडाल तैयार किया जा रहा है सभा स्थल पर बैठने वाले श्रोताओं कि व्यवस्थाओं को आज अंतिम रूप दिया गया मांडल विधानसभा क्षेत्र की होने वाली विशाल सभा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर चर्चा की गई