पूराना शहर माहेश्वरी महिला संगठन ने मकर सक्रांति महापर्व एवं लोहडी धूमधाम से मनाई
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 जनवरी भारतीय संस्कृति के पौराणिक त्योहारों को जीवित रखने के लिए पुराना शहर माहेश्वरी महिला संगठन ने मकर सक्रांति महापर्व एवं लोहड़ी पर्व के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ को धूमधाम से मनाया
महिला संगठन अध्यक्ष सुमित्रा भदादा एवं सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि मकर सक्रांति के अवसर पर प्रमुख व्यंजन खिचड़ा बनाने की विधि बताकर आयोजन में दूध का खींच तैयार किया गया आखें धान से तैयार किए गए गेहूं के खींच को पहले हमाम दस्ते से कूटकर उसका छिलका उतारा गया फिर छाजले से उसकी सफाई की गई उसके बाद इसे भारतीय परंपरागत त्योहारों में शुमार श्रेष्ठ व्यंजन के रूप में मकर सक्रांति महापर्व के अवसर पर इसे बनाने की महिलाओं ने विधि समझी इसे सभी पुराना शहर माहेश्वरी महिलाओं ने आयोजन के माध्यम से बड़े चाव से बनाने की प्रक्रिया सीख तैयार कर स्वाद लिया
*मकर सक्रांति के प्रमुख खेल सितोलिया के साथ विभिन्न 6 प्रतियोगिताएं कि*
पुराना शहर माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान मकर सक्रांति महोत्सव हरणी महादेव रोड स्थित निजी रिसोर्ट में धूमधाम से मनाया गया जिसमें सितोलिया प्रतियोगिता, पतंगबाजी वन टाइम गेम, होजी रस्साकशी जिसकी टोपी उसके सिर की प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें श्रेष्ठ विजेता जिसकी टोपी उसके सर में प्रेमलता लाहोटी सितोलिया में तमन्ना कालिया, उमा काबरा, सुशीला तोषनीवाल को नवनिर्वाचित महिला संगठन नगर अध्यक्ष सुमन सोनी एवं नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने सम्मानित किया महिलाओं ने पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत म्यूजिक पर नाचते गाते लोहड़ी महापर्व भी धूमधाम से मनाया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि संतोष तोषनीवाल, ज्योति भदादा, रश्मि कोगटा, रानू राठी ,पुजा दरक, उषा समदानी ,वैजयंती समदानी, उषा पटवारी स्नेहलता तोषनीवाल सभी सदस्यों का वेलकम तिलक लगाकर रेखा समदानी, रेखा लाहोटी ने किया