धनोप निवासी पालड़ेचा बने अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
राजेश शर्मा धनोप।
श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन नानक श्रावक समिति बिजयनगर समिति सदस्यों द्वारा विचार विमर्श करने के बाद धनोप निवासी अतुल कुमार पालड़ेचा को अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर वर्ष 2023-24 के लिए नियुक्त किया गया। महामंत्री गौतम चंद बिनायक्या ने बताया कि पालड़ेचा के कुशल नेतृत्व में देशभर के नानकसंघीय युवा संगठित होकर समाज और संघ हित में अपना योगदान करेंगें । अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अतुल पालड़ेचा को नियुक्त करने पर समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने प्रशंसा की व बधाईयां दी।