गंगापुर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया गया मकर सक्रांति पर्व
गंगापुर – (दिनेश लक्षकार ) नगर सहित ग्रामीण अंचलों में रविवार को मकर सक्रांति का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। धर्म प्रेमियों ने गरीबों को भोजन व पशुओं को घास खिला कर पुण्य कमाया गया। मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए तो कई स्थानों पर मकर सक्रांति व्रत का उद्यापन किए गया । सुखवाल परिवार के शंकर सुखवाल द्वारा मकर सक्रांति पर गरीबों को भोजन खिलाकर उन्हें उपहार दिए गये । घरों में दूध, गेहूं से बने खींच व तिल्ली के व्यंजनों का लुफ्त लिया । बच्चे व युवाओं ने पतंगबाजी के साथ सितोलिया, क्रिकेट आदि का आनंद लिया।