सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण चार कक्षा कक्ष के निर्माण का आश्वासन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्षिकोत्सवकार्यक्रम एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का उसका वितरण समारोह आयोजित किया गया छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां का प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता गजराज सिंह राणावत दिलीप गुर्जर ,रघुनंदन सोनी, जयंत जीनगर ,हामिद खान कायमखानी, गोपी लाल रेगर, रामप्रसाद पारीक मंजू शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक अभिभावक उपस्थित रहे l कार्यक्रम में प्राचार्य कमलेश कुमार मीणा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l शूरवीर सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादनकिया कार्यक्रम में विभिन्न खेल एवं शैक्षिक उपलब्धियों हेतु 70 छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया l कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक ,रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रदान की गईl कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक माया कांत शर्मा ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने चारदीवारी के निर्माण के उपरांत ट्रैक एवं खेलकूद के मैदानों के निर्माण में भरपूर ,नगर पालिका द्वारा सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया l दिलीप गुर्जर ने भी खिलाड़ियों को खेल सामग्री हेतु भरसक सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गजराज सिंह राणावत ने चार नवीन कक्षा कक्षों के निर्माण एवं खेलकूद के लिए आवश्यक खेल सामग्री के लिए डीएमएफटी फंड से राशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन प्रदान किया l कार्यक्रम का संचालन मनीष सुखवाल व अब्दुल मजीद बागवान ने किया l कार्यक्रम के अंत में राजीव सुवालका ने समस्त अतिथियों स्टाफ साथियों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया l