वैष्णव बने कामधेनु सेना भीलवाड़ा जिला कोषाध्यक्ष
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कामधेनु सेना संस्थापक श्री 1008 महामण्डलेश्वर कुशाल गिरी महाराज व राष्ट्रीय अध्यक्ष रिछपाल चोधरी ने प्रतापपुरा पंचायत के रायपुर गांव के दिलखुश वैष्णव को कामधेनु सेना भीलवाड़ा जिला कोषाध्यक्ष की घोषणा की कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत व गो सेवको ने स्वागत किया।