ई वेस्ट का पूरा सदुपयोग कर कचरे को कंचन बनाने से कम नहीं- मन की बात में पीएम मोदी
जिले भर में बूथ स्तर तक 97 वां एपिसोड को सुना
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 जनवरी
ई वेस्ट का पूरा सदुपयोग कर कचरे को कंचन बनाने से कम नहीं है दुनिया भर में बताया जा रहा है कि मात्र 15 से 17 परसेंट ही ई वेस्ट को रीसायकल किया जा रहा है जो काफी कम है अब भारत में हजारों मिलियन टन वेस्ट का सदुपयोग किया जा रहा है जिससे भारत को ग्लोबल रीसाइकलिंग हब बनाने में मदद मिल रही है इससे कहीं धातुओं को अलग निकाला जा सकता है मन की बात में इंडिया मदर ऑफ डेमोक्रेसी की बुक पर चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारे रगों में है संस्कृति में रचा बसा है स्वभाव से ही हमारा मन लोकतांत्रिक है
उन्होंने बताया कि योग और मोटे अनाज दोनों ही स्वास्थ्य से जुड़े पहलू है भारत के बढ़ते हुए कदम से पेटर्न्स में सातवें व ट्रेडमार्क में भारत की रैंकिंग पांचवी हो गई है 2015 में ग्लोबल रैंकिंग इनोवेशन इंडेक्स में भारत 80 से अभी 40 वे स्थान पर आ गया है साथ ही देश भर के कई गौरवान्वित होने वाले विषयों पर चर्चा की
यह बात 2023 के पहले एपिसोड में कुल 97 एपिसोड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ,
मन की बात का मुख्य आयोजन भाजपा गणेश मंडल, वार्ड नंबर 16 मे शक्ति केंद्र प्रमुख गोपाल शर्मा चारभुजा एजेंसी, ओल्ड आरटीओ रोड, गांधी नगर स्थित कार्यालय में श्रवण किया गया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ,इस अवसर पर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, मन की बात के जिला संयोजक विजय हिंगोरानी, राजकुमार आचलीया, हरिश शामनानी, घनश्याम सिंघीवाल, अनूप शर्मा सत्यनारायण तेली, महावीर असर्वा, मोनू दुबे उपस्थित थे मन की बात का आयोजन भाजपा प्रदेश गाइड लाइन के अनुसार माह के अंतिम रविवार को भीलवाड़ा शहर के चारों मंडल सहित पूरे भीलवाड़ा जिले के सभी 39 मंडलों सहित पूरे जिले भर में बूथ स्तर तक सुना गया जिला संयोजक विजय हिंगोरानी के अनुसार आयोजन में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे