थ्रो बॉल संघ भीलवाड़ा के चुनाव संपन्न निर्विरोध 11 सदस्य चुने गए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में रविवार को थ्रो बॉल संघ भीलवाड़ा के निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुई जानकारी के अनुसार एडवोकेट राजेश वर्मा ने बताया कि संघ की निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 29 जनवरी 2023 को प्रातः 10:00 चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई संघ के कुल 13 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। सभी 13 पदों पर एक एक ही आवेदन प्राप्त हुए इस कारण मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी सभी 13 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के साथ ही सभी निर्वाचन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई निर्वाचन के दौरान जिला भीलवाड़ा लाजपत आचार्य (ओलंपिक संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष), थ्रो बॉल संघ के संयुक्त सचिव कुशल पाल प्रजापति की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। निर्वाचन सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सोलंकी ने कहा की थ्रो बॉल खेल को भीलवाड़ा जिले में आगे बढ़ाने के लिए हम सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे कि हमारे जिले की प्रतिमाएं राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन करें वही नवनिर्वाचित सचिव विवेक जोशी ने कहा की राजस्थान थ्रो बॉल संघ ने जिस विश्वास से भीलवाड़ा जिले में थ्रो बॉल संघ का गठन किया है निश्चित रूप से हम उनके विश्वास पर खरा उतरने का उतरने का प्रयास करेंगे वही राज्य स्तर की प्रतियोगिता भीलवाड़ा में आयोजित हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी निम्न प्रकार
अध्यक्ष- राजेश सोलंकी उपाध्यक्ष- मुकेश चावला ,राजकुमारी भाटी
सचिव- विवेक जोशी संयुक्त सचिव- राजेश धाकड़ ,मुकेश अचार्य
कोषाध्यक्ष- सुरेंद्र सिंह चौहान
्प्रचारमंत्री- संजय आचार्य
तकनीकी सलाहकार-विपिन गॉड निशांत चौहान कार्यकारिणी सदस्य -आशा धाकड़, देवेंद्र सिंह राणावत ,भरत कुम्हार नियुक्त किया गया एवं बस स्टैंड के ऊपर बेली सेल्स कॉरपोरेशन के संचालक ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए फड चित्रकारी भेंट की