दाधिच सेवा समिति द्वारा माँ दधिमती का प्राकट्य महोत्सव मनाया गया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय दाधिच सेवा समिति के तत्वावधान में दाधिच समाज द्वारा मां दधिमती का प्राकट्य महोत्सव मनाया गया! समाज के रविवार को श्री राम गेस्टहाउस में दाधिच समाज की महिलाऐ ,पुरुषो द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया! इस अवसर पर मां दधिमती की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना व महाआरती करके प्रसाद वितरण किया गया! इस दौरान राजेंद्र प्रसाद जोशी,सुभाष चंद्र जोशी,गोपाल शर्मा ,राधेश्याम शर्मा,रामपाल जोशी,भीमराज शर्मा,दिलीप दधीच, बाबुलाल शर्मा ,छगन लाल दधीच, नंद किशोर शर्मा, सुशील शर्मा,रामेश्वर दधीच,भूपेंद्र त्रिवेदी, विष्णु दत्त शर्मा,चंद्र शेखर शर्मा, श्रीमती प्रज्ञा दाधीच, उत्तरा शर्मा,कला त्रिवेदी,स्नेहलता तिवारी,उर्मिला शर्मा,नीलम,प्रेमलता शर्मा, मंजू शर्मा ,शिविका,काव्या सहित गणमान्यजन एवं महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।