तहनाल ग्राम पंचायत के रूपपुरा में होगी प्रभात फेरीयो का सम्मेलन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के तहनाल ग्राम पंचायत के रूपपुरा गांव में 15 वी विशाल हरि बोल प्रभात फेरी का सम्मेलन एवं धार्मिक कार्यक्रम मिती फाल्गुन बुद्धि दोज मंगलवार 7 फरवरी को जागरण व मिति फाल्गुन बुद्धि तीज बुधवार 8 फरवरी को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार रूपपुरा गांव में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत निर्मल राम जी महाराज के द्वारा हरि बोल प्रभात फेरीओ के सैकड़ों श्रद्धालु और भक्तों को धार्मिक आस्था के साथ प्रवचन प्रदान किए जाएंगे 7 फरवरी को विधिवत रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा एवं 8 फरवरी को आसपास के क्षेत्र एवं गांव से हरि बोल प्रभात फेरी अपनी ध्वजा के साथ ढोलक मजीरा के साथ रूपपुरा गांव में नाचते गाते भगवान के जयकारे लगाते हुए चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेंगे एवं दोपहर बाद धार्मिक सभा का आयोजन होगा एवं महाआरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा गौरतलब है कि प्रभात फेरी में धूम्रपान एवं नशा वर्जित है