महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को मिली धमकी से हिंदू समाज ने जताया रोष
सकल हिन्दू समाज ने जिला क्लेक्टर को सौंपा ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा/पंकज आडवाणी*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा –
देशभर में सिंधी समाज व सनातनी मंदिरों, आश्रम तथा पूजनीय स्थलों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के ससम्मान गुरुद्वारों को लौटाने के बाद इस मामले में भीलवाड़ा के हरी शेवा उदासीन धाम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा ब्यावर में प्रोग्राम चल रहा था, उसी प्रोग्राम का लाइव फेसबुक पर चल रहा था। महामंडलेश्वर के बयान के बाद उनको सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही है। इस मामले को लेकर आज गुरुवार को सकल हिन्दू समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी है।
समाजसेवी विनोद झुर्रानी ने बताया कि इस मामले की जानकारी भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को दे दी गयी है। इस मामले में लेकर श्री हरी शेवा धाम रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर महामंडलेश्वर के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई गयी थी।
इस पत्र में विस्तार से समूचे प्रकरण की जानकारी देते हुए कहा गया है कि कट्टरपंथी संकीर्ण विचारधारा वाले संगठनों और व्यक्तियों से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को जान माल की सुरक्षा को खतरा है। इस पत्र में सोशल मीडिया में दी गई धमकी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपे गए गुरु ग्रंथ साहिब से संबंधित समाचार पत्रों की कटिंग और महामंडलेश्वर द्वारा आयोजित की गई सभाओं की जानकारी भी दी गई है।
पंकज आडवाणी ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज ने राष्ट्रहित कार्यक्रमों में सहभागिता निभाते हुए अपने विचार रखे थे और इंदौर सहित देश के अन्य भागों में अखिल भारतीय सिंधु संत समाज की ओर से आयोजित धर्म सभा को संबोधित किया था। उसके बाद ही सोशल मीडिया पर यह धमकियां मिलना प्रारंभ हुई है, जिला पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र के उपरांत भीलवाड़ा की पुलिस हरी शेवा आश्रम सनातन पहुंचकर महामंडलेश्वर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर ली गयी थी।
ज्ञापन देने वालों में – सनातन सेवा समिति भीलवाड़ा, सर्व सिंधी समाज महासभा भीलवाड़ा, सिंधु सेना भीलवाड़ा, सिंधी सेंट्रल पंचायत (रजि.), सिंधी युवा शक्ति समिति, पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान (रजि.), शास्त्रीनगर सिंधी सेवा समिति (रजि.), झूलेलाल मंदिर मंडल सिंधुनगर भीलवाड़ा (रजि.), जय माँ इच्छापूर्णी महाकाली, दुर्गा माता मंदिर, श्री मसानिया भैरुनाथ विकास समिति, भीलवाड़ा (राज.), श्री नगर माहेश्वरी सभा, राजपूत विकास परिषद (संस्थान), डबल विकेट क्रिकेट एसोसिएशन राजस्थान, राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर, पूज्य झूलेलाल मंदिर सेवा समिति (रजि.), बापूनगर के पदाधिकारीगण एवं समस्त सनातन समाज उपस्थित रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दामोदर अग्रवाल, सभापति राकेश पाठक, वरिष्ठ नेता भगवान सिंह, सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी, श्यामलाल डाड, हेमनदास भोजवानी, मूलचंद बहरवानी, अशोक मूंदड़ा, भाजपा महामंत्री बाबूलाल टांक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, दुर्गेश शर्मा, ईस्वर खोईवाल कैलाश सोनी, ईश्वर आसनानी, गोपाल नानकानी, रमेश नेभवानी, देवीदास, भारत गैंगट, सागर पाण्डे, उम्मेद सिंह राठौड़, कुलदीप सिंह राणावत, पंडित कमल शर्मा, पंडित नवीन शर्मा, किशोर सोनी, राजकुमार खुशलानी, रवि कुमार सोलंकी, राजेश माखीजा, किशोर लखवानी, हरीश मानवानी, आजाद शर्मा, परमानंद तनवानी, हीरालाल गुरनानी, मनीष सबदानी, नाका रामसिंघानिया, कृपाल दास लखवानी, वीरूमल पुरसानी, आसनदास लिमानी, भगवान दास नथरानी सहित सनातन समाज के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।