पूर्व पालिका चेयरमैन पेशवानी ने वार्ड नं छ: में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी नगर वार्ड 6 में पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी ने श्री राधे कृष्ण महाकालेश्वर मंदिर सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया! पूर्व पालिका चेयरमैन पेशवानी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में कलर ब्लॉक का कार्य चालू हुआ, साथ ही वार्ड नंबर 6 के गांधीनगर में के बीचो बीच जो पार्क स्थित है, उसका भी टेंडर हो चुका है, बहुत ही जल्दी इस पार्क का कार्य चालू होगा व श्री राम मंदिर के पीछे भी सामुदायिक भवन के लिए पेवर ब्लॉक का टेंडर 14.50लाख टेंडर हुआ जो कार्य चालू है,तथा हॉल की दुर्दशा देखकर पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी ने कहा कि इसको भी तुरंत इसकी कार्रवाई की जाएगी और भी वार्ड नंबर 6 में विकास के कार्य रुके हुए हैं, बहुत जल्दी शुरू हो जाएंगे! इस दौरान पार्षद गुड्डू भाई, धीरेंद्र नागर, नरेंद्र नागर, राधेश्याम वैष्णव, ब्रह्मा लाल जाट, रूपदास जी पुजारी, गोपाल तिवारी, देवराज दाधीच सहित उपस्थित थे!