भाजपा महिला मोर्चा ने आंखों की जांच निशुल्क करवा ऑपरेशन करवाएं
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 20 फरवरी
भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु पालीवाल के नेतृत्व में सुभाष मंड़ल अध्यक्ष मनीष पालीवाल के सानिध्य में महिला मोर्चा सुभाष मंडल अध्यक्ष सुलक्षणा शर्मा द्वारा अशोक शर्मा के पुण्य स्मृति पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगवाया गया ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में 180 मरीज की आंखों की जांच की गई । जिसमें से 50 मरीज का आज सोमवार को लायंस आई हॉस्पिटल में 50 मरीज का मोतियाबिंद एवं जाले का ऑपरेशन किया गया। लायंस आई हॉस्पिटल सुभाष नगर में ऑपरेशन शुभारंभ के समय सुभाष मंडल महिला मोर्चा की तरफ से आए हुए उपचार हेतु मरीज को सुभाष मंडल महिला मोर्चा की तरफ से अल्पाहार कराया गया ।इस कार्यक्रम में इंदु बंसल, मीनाक्षी नाथ, आशा रामावत, नेहा नागर, डॉ अंकित मोदी, राकेश पगारिया हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर आई बैंक प्रभारी, पिंकी सिंधी ,नीलोफर मंसूरी नेत्र सहायक आदि उपस्थित थे ।