शाहपुरा में होगा
28 फरवरी को कायमखानी प्रीमियर लीग का आग़ाज़।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
कायमखानी यूथ क्लब के तत्वाधान में दिनांक 28/02/2023 से कायमखानी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में आज दिनांक 24/02/2023 को फुलिया गेट स्थित कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमे समाज के सम्मानित सरदारों ने हिस्सा लिया !
मीटिंग में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट की रूप-रेखा तैयार कि गई ! जिसमे आठ टीमों का गठन किया गया जिसमे 120 खिलाडी प्रतिनिधित्व करेंगे !
साथ ही आठ टीमों के ओनर्स को भी दिशा निर्देश दिए गए!