*अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री का भीलवाड़ा आगमन*
*समाज, व्यापार के साथ राजनीति में भी आवाज बुलंद करेगा वैश्य समाज – गुप्ता*
*अजमेर संभाग की कार्यसमिति 12 मार्च को भीलवाड़ा में आयोजित होगी – अग्रवाल*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 25 फरवरी । अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एन.के.गुप्ता एवं महामंत्री गोपाल गुप्ता का अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा आगमन हुआ । इस अवसर पर पुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में जिला वैश्य फेडरेशन द्वारा संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम एवं बैठक का आयोजन किया गया ।
प्रचार प्रसार प्रभारी अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एन.के.गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज से जुड़े वर्ग समाज और व्यापार के क्षेत्र में तो प्रगति कर ही रहे है किंतु अब यह समाज वैश्य फेडरेशन के माध्यम से राजनीति में भी अपनी आवाज बुलंद करेगा। प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भीलवाड़ा जिले की टीम सशक्त है और 32 जिला शाखाओं में सबसे अग्रणी है । भीलवाड़ा शाखा अपनी गतिविधियों से देश भर में एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने की ओर अग्रसर है ।
संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बताया कि आगामी 12 मार्च को अजमेर संभाग के चारों जिलों अजमेर,भीलवाड़ा, चित्तौड़ व राजसमंद की संभागीय कार्यसमिति भीलवाड़ा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । कार्यसमिति में प्रदेश नेतृत्व का सानिध्य भी प्राप्त होगा साथ ही चारों जिलों के जिला पदाधिकारी, महिला व युवा शाखा के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में संगठन का सदस्यता अभियान गति पकड़ रहा है और अभी तक 350 से ज्यादा आजीवन सदस्य बनाए जा चुके हैं । फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश कोठारी व महिला शाखा संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इससे पूर्व प्रारंभ में जिला वैश्य फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रामेश्वर काबरा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर वैश्य फेडरेशन के प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष ओ पी हिंगड़, संरक्षक प्रेम स्वरूप गर्ग, महामंत्री ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, संगठन मंत्री अमित नागोरी, वरिष्ठ सदस्य पारसमल बोहरा, युवा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र दाणी, महिला शाखा प्रदेश मंत्री कुसुम पोखरना, जिलाध्यक्ष लीला राठी, महामंत्री सुमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुलोचना गर्ग, युवा शाखा प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण सोमानी, प्रदेश मंत्री, पंकज लोहिया, जिलाध्यक्ष राघव कोठारी, महामंत्री आशीष अग्रवाल, रौनक हिंगड़, कैलाश सोनी, चेतन अग्रवाल, वैभव बिंदल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।