गुलाबपुरा निवासी सीए अजमेरा बने आईसीएआई के सबसे बडे़ रीजन Wirc के सेक्रेटरी!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा के निवासी सी.ए. सौरभ अजमेरा बने आई सी ए आई के सबसे बड़े रीजन Wirc के सेक्रेटरी ! द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वेस्टर्न रीजन काउंसिल के वर्ष 2023-24 की कार्यकारणी के चुनाव शनिवार को मुंबई स्थित BKC में हुवे, जिसमे गुलाबपुरा भीलवाड़ा के सीए सौरभ अजमेरा को सेकेट्रेरी चुना गया ।
उक़्त चयन वर्ष 2023-24 के लिए हुवा । अजमेरा अभी तक के काउंसिल के इतिहास के सबसे यंग सेकेट्रेरी में से एक है । सौरभ भीलवाड़ा के गुलाबपुरा निवासी व भोजरास के पूर्व सरपंच स्वर्गीय महावीर अजमेरा के पुत्र है व वर्तमान में मुंबई में निवासरत है एवं वहाँ पिछले 9 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे है । वेस्टर्न काउंसिल में लगभग 148000 सीए है एवं इसमें गुजरात, महाराष्ट्र एवं गोवा राज्य आते है!