माता ,पिता व गुरु का जीवन में प्रथम स्थान होता है,,,,,, विनोद शास्त्री गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)।द वॉइस आफ राजस्थान
सहाड़ा में चामुंडा माता प्रांगण में नो दिवसीय भव्य संगीतमय श्री राम कथा के छठे दिवस में आचार्य विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि संसार में सबसे कीमती और अमूल्य वस्तु माता पिता गुरु और प्रभु है । इनके वचनों के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए व्यक्ति को आगे बढ़ना चाहिए। प्रभु श्री राम इसके सबसे सटीक उदाहरण है। जिन्होंने अपने जीवन में माता पिता गुरु और प्रभु के चरणों में हमेशा प्रेम ,अनुराग रखा और अपने पिता के दिए गए वचनों की पूर्ण पालना की। रामचरितमानस हमें मातृ पितृ व गुरु देवो भव की धारणा से अवगत करा कर हमारे जीवन को धन्य बनाने का एक असीम प्रयास करता है । तुलसीदास द्वारा कृत रामचरितमानस में श्री राम मर्यादा पूर्वक इन सभी का पूर्ण पालन करते हैं। संगीत में श्री राम कथा में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुष वर्ग आ रहे हैं और कथा का आनंद ले रहे हैं।