परशुराम सेवा समिति की मीटिंग रविवार को।
राजेश शर्मा धनोप।
परशुराम सेवा समिति की मीटिंग 02 अप्रैल रविवार को परशुराम धर्मशाला धनोप माताजी के सुबह 11 बजे रखी गई है। फुलिया तहसील क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण बंधु अधिक से अधिक संख्या में पधारें और मीटिंग को सफल बनावें।