सड़क दुघर्टना विधि का विधान नहीं इसे रोका जा सकता है –
डॉ वीरेंद्र
*हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता* *अभियान*
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, परिवहन विभाग एवं स्टील बर्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष माननीय विजय कुमार बिंदल द्वारा की गई। प्रधानाचार्य उदय सिंह ने पधारे हुए अतिथियों का परिचय करवाया।भारत सरकार तकनीकी सलाहकार P.H.D.सड़क सुरक्षा से संबंधित, सड़क सुरक्षा में 25 वर्षों से कार्यरत, नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉ वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा भैया/ बहनों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करा कर बताया कि सड़क दुर्घटना विधि का विधान नहीं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर तथा समग्र रूप से प्रयास करने पर इसे रोका जा सकता हैं। सड़क उपयोगकर्ता को प्रेरित कर हादसों रहित राष्ट्र निर्माण के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनकर राजस्थान को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित राजस्थान बनाने का संकल्प दिया। सभी को हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाने चाहिए एवं सड़क नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष महोदय विजय कुमार बिंदल द्वारा सभी को सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मौतों को 50% कम करने के सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए शपथ दिलाई। अंत में सभी आचार्यों को हेलमेट प्रमाण पत्र के साथ वितरित किए। कार्यक्रम में राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी सचिव महोदय डॉक्टर राजेंद्र सिंह राठौड़, विद्यालय प्रबंध समिति सह सचिव जितेंद्र पीपाड़ा,समाज के नागरिक बंधु एवं सभी आचार्य /दीदी उपस्थित रहे। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज