बनेड़ा से सुल्तानगढ़ की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त बनी परेशानी का सबब
बनेड़ा -परमेश्वर दमामी/मोनु सुरेश छीपा
उपखंड मुख्यालय से सुल्तानगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने से यहां पर से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हवाला चौराहा से सुल्तानगढ़ पायरा गांवों की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के क्षतिग्रस्त होने के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही वर्तमान में बरसात का समय होने की वजह से मुख्य सड़क पर बने गड्ढों में बरसाती पानी के जमा हो जाने की वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर फिर भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।