हिंदू जागरण मंच की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जिले में आज रविवार शाम 3:00 बजे हिंदू जागरण मंच शाहपुरा नगर की बैठक शाहपुरा नगर संयोजक जगदीश जी बोहरा के निवास स्थान पर रखी गई । बैठक में विजय दशमी पर शस्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया बैठक जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला संयोजक हनुमान धाकड़, नगर संयोजक जगदीश बोहरा, नगर सह संयोजक अशोक बोहरा, जिला वीरांगना प्रमुख सुमित्रा माली ,नगर वीरांगना प्रमुख रीना लोहार, उदय लाल धाकड़ ,बसंत वैष्णव, सुनील दत पांडरीक, रामू काबरा ,प्रेम सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।