*राजस्थान के 30 जिलों बारिश और ओलवृष्टि का अलर्ट:आज शाम से दिखेगा असर, आंधी भी चलेगी; कल से गिरने लगेगा तापमान*
*जयपुर*
सीकर में सुबह हल्के बादल छाए रहे।
राजस्थान में आज से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दोपहर बाद दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छा सकते हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवा भी चलने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले तीन दिन 30 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। तीनों दिन येलो अलर्ट है। इस दौरान कई जिलों में आंधी चलने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- हवा के चलने और एक नया वेदर सिस्टम आने से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में आज देर शाम से मौसम बदल सकता है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आज इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा।
10 अप्रैल से राजस्थान के इन हिस्सों में आंधी-बारिश हो सकती है। इससे राजस्थान के कई शहरों में कल से एक बार फिर तापमान गिरेगा। इस सिस्टम का असर 12 अप्रैल तक रहेगा और इसका असर राजस्थान के 80 फीसदी हिस्से में देखने को मिलेगा।
जयपुर में भी आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। धूप में भी तेजी कम हुई है।
जयपुर में भी आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। धूप में भी तेजी कम हुई है।
पश्चिमी राजस्थान में छाए हल्के बादल
राजस्थान में आज मौसम की स्थिति देखे तो सुबह से कई जगह ऊंचाई वाले हल्के बादल छाए हुए है। इससे राज्य में आज तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है। जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा धौलपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं के एरिया में आज आसमान में हल्के बादल छाने से धूप कमजोर है।
फलोदी में सबसे ज्यादा तापमान
कल दिन के तापमान की स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा गर्मी फलोदी में रही, जहां का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी में आज रात में भी न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जिसके कारण यहां रात में भी गर्मी ज्यादा रही। बीकानेर में भी आज रात न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इसी तरह बाड़मेर में 41.2, जैसलमेर, जोधपुर, बारां, जालौर में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करौली, बीकानेर, चूरू, सिरोही, डूंगरपुर और पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
अजमेर में भी मंगलवार हल्के बादल छाए रहे।
अजमेर में भी मंगलवार हल्के बादल छाए रहे।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़ और कोटा में इस सिस्टम का असर रहेगा। देर शाम इन जिलों में आसमान में बादल छा सकते है और देर शाम कहीं-कहीं आंधी चल सकती है।
10 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। इस सिस्टम से जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, नागौर में बादल छाने और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
11 अप्रैल को ये सिस्टम और ज्यादा स्ट्रांग होगा। इस सिस्टम का असर जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग के साथ उदयपुर संभाग के भी जिलों में इफेक्ट होगा। उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है।
12 अप्रैल को इस सिस्टम का असर जोधपुर और बीकानेर के संभाग में भी देखने को मिलेगा। इन दोनों संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली के एरिया में तेज धूलभरी हवाएं चलने के साथ बादल छाने और ओले गिरने की संभावना है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 37.3 23.2
भीलवाड़ा 38.9 18.6
अलवर 38.5 19
जयपुर 37.6 26.4
पिलानी 39 21
सीकर 37 21.8
कोटा 39.7 24.5
चित्तौड़गढ़ 37.4 19.6
उदयपुर 36.5 19.2
धौलपुर 39.4 22.6
बारां 40.2 19.9
डूंगरपुर 39.4 22.8
सिरोही 39.6 17.6
करौली 39.2 18.7
बाड़मेर 41.2 26
पाली 38.4 21
जैसलमेर 40 24.4
जोधपुर 40.1 22
बीकानेर 39.8 27
चूरू 39.1 23
गंगानगर 38.9 19.4
हनुमानगढ़ 36.4 14.6
जालौर 40.7 19.1