बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी एसटीएफ ने घेरा
सुशील चौहान
भीलवाड़ा। अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी घेर लिया हैं। उमेश हत्या काण्ड के दौरान गुड्डू मुस्लिम बम फैक रहा था। कई क्षेत्रों में एसटीएफ छापेमारी कर रही हैं।