सेन समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई सेन जयंती!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय क्षेत्र में सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 वी जयंती सेन सेवा समिति गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह में गुलाबपुरा क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र से सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया ।सेन समाज द्वारा
सेन जी महाराज की शोभायात्रा श्री राम मंदिर गुलाबपुरा से शुरू कर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री सेन छात्रावास पहुंची।
शहर के मुख्य मार्गो मे माधव गो सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सिंधी समाज के बंधुओं ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा का स्वागत अभिनंदन किया । समिति के संरक्षक सत्यनारायण सेन ने सेन समाज के सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने एवं संगठित रहने की अपील की ।
सेन सेवा समिति के अध्यक्ष अंबालाल सेन ने सभी सामाजिक बंधुओं सहित शहर वासियो द्वारा स्वागत अभिनंदन के लिए हार्दिक धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ श्री सेन जी महाराज की 723 वी जयंती मनाई गई जिसमें समाज के महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
भगवान श्री सेन जी महाराज के महा आरती पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।इस दौरान राधेश्याम सेन, हरिशंकर सेन, सांवरलाल सेन ,एडवोकेट सांवर लाल सेन, भंवर लाल सेन, पुखराज सेन, श्री सेन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश सेन लांबा ,कोषाध्यक्ष शंकर लाल सेन उपाध्यक्ष मुकेश सेन, नारायण सेन ,किशन सेन, ओम सेन, महावीर सेन, रामलाल सेन, संपत सेन,महावीर सेन ,लक्ष्मीनारायण सेन, कैलाश सेन, ओम सेन श्याम लाल सेन, रामपाल सेन,जगदीश सेन, सांवर सेन,
कालू सेन, राकेश सेन, कैलाश सेन ,धर्मी चंद,आदि सेन समाज के गणमान्य एवं महिलाएं मौजूद थी।