गंगापुर के स्टांप वेण्डर एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन गंगापुर – (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) मोबाइल ऐप व स्टांप कमीशन की प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर स्टाम्प वेण्डर एसोसिएशन गंगापुर ने गुरुवार को एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से स्टांप विक्रय करने की योजना बनाई है! उक्त योजना को एक अप्रैल 2023 से लागू कर दिया है परंतु ग्रामीण परिवेश के व्यक्तियों द्वारा मोबाइल ऐप में हस्ताक्षर करने में तकनीकी रूप से काफी कठिनाई आ रही है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं होने के कारण स्टाम्प विक्रय की साइड पूर्ण रूप से नहीं चलती है, जिससे स्टाम्प बिक्री नहीं हो पा रहे हैं एवं स्टांप विक्रय करने में अधिक समय लग रहा है। यह समस्या पूरे प्रदेश में आ रही है। जिससे जनता काफी परेशान हो रही है। उक्त समस्या के समाधान हेतु पूरे प्रदेश में राज्य सरकार को ज्ञापन दिया जा रहा है। गुरुवार को समस्त स्टांप विक्रेताओं द्वारा स्टांप विक्रय नहीं किया जा कर उक्त मोबाइल एप का बहिष्कार किया गया है। स्टांप विक्रेताओं ने उक्त योजना जनता व स्टांप विक्रेताओं के हित में नहीं होने से स्टांप विक्रय मोबाइल ऐप के बजाय पूर्व की भांति विक्रय किए जाने की मांग की है! ज्ञापन के दौरान प्रदीप कुमार जैन,पवन कुमार पंचोली,मुकुल पंचोली, दीपक सोनी,धर्मेंद्र अग्रवाल,श्याम सुंदर शर्मा,पुशालाल मारू आदि मौजूद थे।