निशानेबाज कृति सिंह राठौड़ शूटिंग वर्ल्ड कप जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी!
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) विजयनगर राजनगर की बेटी कृति राज राठौड़ ने किया निशानेबाजी में नया कीर्तिमान,
शूटिंग वर्ल्ड कप जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी कृति राठौड़! राजनगर निवासी पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद मूल सिंह राठौर की पोती कृति राज राठौड़ एन आर ए आई की चयन सूची अनुसार इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप 30 मई से 9 जून तक सूल जर्मनी में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन आर ए आई) ने जर्मनी में होने वाले इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप के लिए राइफल व पिस्टल इवेन्स के टॉप 5 शूटरस मे स्थानीय निवासी हेमेंद्र सिंह राठौड़ व राज भंवर चुंडावत की पुत्री कृतिराज राठौड़ का चयन किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज में बी ए ऑनर्स में अध्ययनरत राठौड़ ने हाल ही में केरला में आयोजित 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण ,रजत और कांस्य पदक प्राप्त कर देश में प्रदेश का गौरव बढ़ाया। राठौड़ अपने अपनी सफलता का श्रेय ओलंपियन दिपाली देशपांडे के मार्गदर्शन एशियाड मेडलिस्ट जी एल यादव गुलाबपुरा के निर्देशन एवं माता पिता की प्रेरणा को दिया है।