बनेड़ा में महंगाई राहत शिविर का हुआ शुभारंभ
बनेड़ा। राज्य सरकार के द्वारा गरीबों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत महंगाई राहत का दो दिवसीय शिविर का आयोजन बनेड़ा कस्बे के नया बस स्टैंड के पास स्थित अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। महंगाई से राहत पाने के लिए महिला पुरुष उमड़ पड़े। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा,₹500 में गैस सिलेंडर, नरेगा रोजगार और बिजली के बिल में में छूट देने का रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु लोगों की भीड़ उपस्थित हुई। महंगाई राहत शिविर के प्रभारी अधिकारी
उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने कहा है कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा के अनुसार राज्य की गरीब जनता के लिए महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए यह कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसमें लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर महंगाई से राहत प्राप्त कर सकेंगे।घरेलू बिजली में 100 यूनिट तथा कृषि बिजली कनेक्शन में 200 यूनिट, निशुल्क अन्नपूर्णा योजना, नरेगा योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता उमड़ पड़ी।
महंगाई राहत शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मुन्ना कंवर राठौड़ थी ।
महंगाई राहत शिविर के अवसर पर सभी विभागीय अधिकारीगण विकास अधिकारी ग्यारसी लाल मीणा सहायक अभियंता जलदाय विभाग के राहुल शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी पंचायती राज विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।