चारभुजा नाथ के लगा विशाल छप्पन भोग
भजनसुधा आयोजन में भक्तगण मंत्रमुग्ध हुए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 30अप्रैल सांवरिया सेठ दे दे.. मारा चारभुजा सिरमोर थारा बंद दरवाजा.. खोल मोहन आवो तो सरी रे …मेरे आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.. अवसर था भजन सुधा आयोजन का श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में रविवार को विशाल छप्पन भोग का ,
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आज डॉक्टर भवानी राम, प्रह्लाद राय लड्ढा भीलवाड़ा की ओर से छप्पन भोग,ध्वजा अर्पण का आयोजन रखा गया छप्पन भोग के आयोजन के तहत प्रातः 9 से 12 तक भजन गायक देवकिशन शास्त्री ने मंदिर प्रांगण में कई भजन गाकर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया छप्पन भोग दर्शन के लिए आज प्रात से ही मंदिर में भक्त जनों की भीड़ उमड़ पड़ी छप्पन भोग के आयोजन में स्वर्ण पोशाक के साथ चारभुजा नाथ के दर्शन हुए प्रातः 11:15 बजे बड़े मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री छीतरमल डाड के साथ ट्रस्टीयो की उपस्थिति में शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई इस अवसर पर देवीलाल, रामप्रसाद, अर्चित, हर्षित लड्ढा, रामगोपाल राठी, सुंदरलाल जेथलिया, कैलाश पलोड, अरुण तोषनीवाल ,अनूप लड्ढा, रवि, परसराम, प्रमोद, ललित लड्ढा उपस्थित थे