- गंगापुर के गणेशपुरा में चोरों ने लूटी रामनवमी मादलिया व नथ गंगापुर -( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) स्थानीय थाना क्षेत्र के गणेशपुरा में सोई हुई महिला के आभूषण अज्ञात लुटेरे लूट ले गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार गणेशपुरा ग्राम पंचायत के शास्त्री नगर में बगतावरी पत्नी गंगाराम गाडरी 29 अप्रैल को अपने मकान में सो रही थी। रात्रि करीब दो बजे दो बदमाश मकान में प्रवेश कर एक ने बगतावरी का गला पकड़ लिया और दूसरे ने उसके गले से सोने की रामनवमी, मादलिया व नाक में पहनी सोने की नथ लूटकर फरार हो गए। छीना झपटी के दौरान बगतावरी के गले में चोट आई। पुलिस ने उसके पुत्र चेनाराम गाडरी की रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू की।