पंचायत समिति परिसर में चल रहे महंगाई राहत कैंप का प्रधान राठौड़ ने निरीक्षण किया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने पंचायत समिति में महंगाई राहत के स्थाई कैंप का निरीक्षण किया। पंचायत समिति हुरडा के सभागार में महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी है। कैंप का पंचायत समिति हुरडा के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने अवलोकन किया ।
प्रधान राठौड़ ने कैंप का पूरा पूरा लाभ लेने हेतु जनता को प्रेरित किया ।यह स्थाई कैंप 30 जून तक चलेगा पंजीकरण के बाद सभी के गारंटी कार्ड बनेंगे।प्रधान राठौड़ ने कैंप की सभी व्यवस्थाओं को देखा एवं शिविर प्रभारी शांतिलाल जीनगर व कैलाश चंद खारोल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस कैंप में लगे कंप्यूटर अनुदेशक ,पंचायत शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी शिविर में लगे सभी कार्मिक उपस्थित थे।शिविर प्रभारी शांतिलाल जीनगर के अनुसार कैंप में आज 263 लाभार्थियों का पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड जारी किए गए।यह शिविर सोमवार से शनिवार जारी रहेगा। शिविर में कार्मिक राधा जाट, सुमन,जगदीश चन्द्र रेगर, कमल टेलर,कैलाश मेघवाल, महेश आसोपा,सुनिल सेन,अक्षय त्रिपाठी, रमेश चन्द्र सेवदा,अक्षत गुप्ता,मोनिका माहेश्वरी सहित थे।